Advertisement

Google AI क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? BY TECH METHOD

Artificial Intelligence के बारे में तो आपको पता ही होगा। computer विज्ञान के क्षेत्र में Artificial Intelligence जिसे कभी-कभी machine Intelligence भी कहा जाता है। यह मानव और जानवरों द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक बुद्धिमत्ता के विपरीत, बुद्धिमत्ता है। इस post में आपको google Ai के बारे में पूरी information
मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि Google AI क्या है और इसका use कैसे करें?
google अब AI for social good नामक एक new कार्यक्रम में machine learning प्रयासों को एक कर रहा है, यह अत्याधुनिक techniques को आगे बढ़ाने के बारे में है और कोई भी इसका use  कर सकता है।
हालांकि हम हर रोज इसका Use करता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि Google है क्या है और ये किस काम आता है, तो चलिए आज जानते हैं की Google क्या है और इसका Use कैसे किया जा सकता है।



Google Ai क्या है?
Google Ai Google का एक प्रभाग है जो पूरी तरह से Artificial Intelligence को समर्पित है। इसकी घोषणा Google के CEO सुंदर पिचाई ने 2017 में की थी। यह Phone पर वास्तविक Duniya के कार्य को पूरा करने के लिए एक Ai प्रणाली है। AI का मतलब होता है Artificial Intelligence यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता।

यह Google की ही एक service है जिसका target दुनिया की information को व्यवस्थित करना और इसे सार्वजनिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना है। गूगल ai रोमांचक new तरीकों से हमारे काम में help करता है और हमारे customars और दुनिया के लिए समस्याओं का समाधान करने में भी मदद करता है।
google Ai लोगों के लिए प्रतिदिन चीजें करना आसान बना रहा है फिर चाहे वह प्रियजनों की फोटो खोजना हो या फिर google  translate में भाषाओं की बाधाओं का तोड़ना हो, Email टाइप करना हो या फिर Google सहायक के साथ काम करना। Ai  मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं को देखने के लिए नए तरीके भी देता  है।
Google का उपयोग इंसानों की क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें और ज्यादा और पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए और उन्हें अपने Creative endeavors पर अधिक time बिताने के लिए help  करता है।
हर जगह इंसानों की बड़ी और छोटी Problams को हल करने में help कर रहा है। यह सामाजिक रूप से Beneficial, Fair, जवाबदेह है और सभी के लिए काम करता है
Google AI का इस्तेमाल कैसे करें?in hindi 
Google aI  का use  करने के लिए आप इसकी Official  wabsite google.ai पर जाएं। इसमें आपको बहुत सी Categires  मिल जाएंगी। हर catagire में अलग information मिलेंगी जैसे कि Education कैटेगरी में आप Google Expart से कोडिंग सीख सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको इस पोस्ट मैं बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लज़ हममे ऐसे ही support करते रहिए 

thanks for Read  

Post a Comment

2 Comments

  1. Google News is that the FeedBurner is about to change, the FeedBurner is shutting down from July 2019. PLEASE CLICK ON THIS GOOGLE NEWS : https://hindipages.net/feedburner-changes-july2021/

    ReplyDelete
  2. आपके लिए हम Google Ads Course लेकर आए है वो भी हिन्दी में अगर आपको English मे Google Ads Course सीखने मे दिक्कत है तो आप यहाँ से Google Ads Course in Hindi को पूरा पढ़ सकते है। और अच्छे से सीख सकते है। तो आज हम आपको Introduction to Google Ads के बारे मे बात करेंगे। जिससे आपको एक बेसिक जानकारी हो जाए की आखिर Google Ads है क्या। यहाँ हम जानेंगे की Google ads क्या है? Introduction to Google Ads in Hindi Google Ads Course Part -1 गूगल विज्ञापन

    ReplyDelete