Advertisement

What is Android Q Beta in Hindi,and How to Install it? by tech method

क्या आपको Google के NEW PHONE Operating सिस्टम Android Q के बारे में पता है? GOOGLE ने कुछ DIN पहले ही एंड्राइड 10.0 beta version release किया है, इसका नाम एंड्राइड Q रखा है। इसमें बहुत से NEW और exciting features add किये है। क्या आप एंड्राइड मोबाइल में इस OS को Install कर सकते हैं? इस POST में मैं एंड्रॉयड न्यू oprating system के बारे में पूरी जानकारी HINDI में शेयर कर रहे हैं। What is Android Q Beta in Hindi,and How to Install it?



Google ने Finally एंड्राइड Q Beta या एंड्राइड 10.0 Quindim Launch करने का ऐलान कर दिया है। इस OS में बहुत सारी NEW FATURE आई है। ये OS जल्द ही सभी स्मार्ट फ़ोन के लिए Launch कर दिया जाएगा।

August 2019 मैं 6 अलग-अलग Beta Previews AANE वाले हैं। उसके बाद इसे सभी मोबाइल्स के लिए Roll Out कर दिया जाएगा।


इस पोस्ट में मैं आपको एंड्राइड Q क्या है और इसमें KYA-KYA NEW FEATURE मिलेंगे? इसके बारे में बता रहा हूँ । एंड्राइड Q क्या है और इसमें क्या-क्या  New Features आपको  Milenge in Hindi.


एंड्राइड Q क्या है? What is Android Q in Hindi

एंड्राइड Q अगला आने वाला एंड्राइड Operating System का अपडेट है। ये Google की एंड्राइड  फम्लीय का सबसे Latest फ़ोन Operating System है।


इसमें Google ने BAHUT SARE Features को Include KIYA है। अब आप बाकी oprating system की तरह GOOGLE के इस New Operating System एंड्राइड Q का use भी कर सकते हो।



गूगल ने कुछ दिन पहले ही एंड्राइड Q Beta 1 Version Launch Kiya है, जो कि अब google.com/android/beta पर download के लिए उपलब्ध है।


GOOGLE के VOICE PRASIDENT ने अपने BLOG पर POST कर APP Developers को इस ओप्रतिंग सिस्टम के मैन FEATURE के बारे में बताया है। इस मोबाइल oprating system  में Privcy और security पर अधिक focus किया गया है।


एंड्राइड के सभी ओप्रतिंग सिस्टम का नाम इंलिश के Alphabet पर होता है। पूरी तरह से tyaar हो जाने के बाद iska naam किसी मीठी चीज ke naam के आधार पर रख दिया जाता है, जो उसके वर्ड से शुरू होता है।


यहां मैं apko android की कुछ पिछली पीढ़ी के बारे में बता देता हूं।


Gingerbread

Honeycomb

JellyBean

Kit Kat

Lollypop

Oreo

Pie

और अब Q 


तो दोस्तों अगर आपको आज की ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लज़ हमारी इस 

wapsite को support दे love you all 

Post a Comment

1 Comments