Hum yahan पे जानेंगे कि Digi Boxx क्या है Download कैसे करें, इसका use हम किन किन कामों के लिए कर सकते हैं or कैसे करें, साथ ही हम ये भी जानेंगे कि ये softowere या website कौन से देश का है एवं कितना सुरक्षित है।
Digi Boxx क्या है
Digi Boxx एक file storage एवं sharing platform है Yani Aap Is Par Apni File Ko Safe upload Kar Sakte hain Or Ek jagha से दूसरे जगह पर उसे शेयर कर सकते हैं।
Digi Boxx एक cloud सर्विस है अगर आपने Google Drive को use किया होगा तो ठीक इसी तरह आप Digi Boxx को भी use कर सकते हैं, इसका Application आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आप चाहें तो online इनके wepsite पर भी account बनाकर इस सर्विस को यूज कर सकते हैं।
Aagar आप अपना photo वीडियो या documents को कहीं पर safe करके रखना चाहते हैं तो Digi Boxx आपके लिए सबसे best रहेगा, यहां पर आपके द्वारा upload किया गया photo video या documnts सालों साल तक safe रहेंगे और जब भी आपको अपने इन सामग्रियों की आवश्यकता होगी तो आप अपने उसी अकाउंट से किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में साइन इन करके इसे प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे आप अपने घर में अपने लाॅकर या सूटकेस में अपने रुपए पैसे या कपड़े या कोई डॉक्यूमेंट को रख के ताला लगा देते हैं ठीक वैसे ही Digi Boxx भी है आप इसमें अपना फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देंगे और ये पूरी तरह से सुरक्षित होता है इसे कोई भी नहीं देख पाएगा फिर इन डोकोमेंट या वीडियो को आप को जब भी जरूरत होगा तब आप Digi Boxx से अपने फोन या कंप्यूटर में वापस डाउनलोड कर सकते हैं।
फिलहाल Digi Boxx में हमें 20 जीबी तक का स्पेस फ्री में मिल रहा है यानी आप 20 जीबी तक के फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट को digiboxx storage में बिल्कुल फ्री में अपलोड कर पाएंगे।
अगर आप Digi Boxx के एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके नहीं रखना चाहते हैं तो फिर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र के जरिए डायरेक्ट इनके वेबसाइट पर जाकर वहां पर लॉगिन करके इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं, ये कोई जरूरी नहीं है कि इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में इनका एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करके रखना है।
Digi Boxx एक डिजिटल डाटा स्टोर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है, डिजिटल डाटा का मतलब हुआ कि वो सामग्री जिसे आप अपने मोबाइल कंप्यूटर या ब्राउज़र में देखते हैं या फिर रखते हैं जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि। तो यहां तक हमने ये जान लिया की Digi Boxx क्या है, अब हम जानेंगे Digi Boxx किस देश का कंपनी है।
Digi Boxx किस देश का कंपनी है?
digiboxx storage एक Indian cloud service है यानी ये कंपनी भारत की है और इसका सर्वर भारत में ही है, इस पर आप जो भी डाटा अपलोड करेंगे वो भारत में ही स्टोर होगा। जिस तरह से गूगल ड्राइव गूगल की कंपनी है वैसे ही डीजी बॉक्स भारत की कंपनी है।
Digi Boxx के मालिक कौन है? digiboxx owner
Digi Boxx को niti aayog ने लांच किया था, niti aayog भारत के सरकार द्वारा गठित किया गया एक संस्था है एवं इसका काम ये होता है कि वो केंद्र और राज्य स्तर पर सरकार को नीति के महत्त्वपूर्ण कार्यो से संबंधित तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराना।
Digi Boxx Lounch Date
Digi Boxx को 16 अक्टूबर 2020 में रिलीज किया गया था, एवं इसे Liqvd Asia के द्वारा ऑफर किया गया था। इस एप्लीकेशन को आपके मोबाइल फोन में कैमरा, मेमोरी एवं इसके साथ ही कुछ और जानकारियां को एक्सेस करने की अनुमति देना पड़ सकता है।
Digi Boxx को पिछले महीने यानी 22 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया, इस डिजिटल फाइल स्टोरेज प्लेटफॉर्म को इंडिविजुअल के साथ ही बिजनेस के लिए भी यूज किया जा सकता है।
जैसे आप अपने डिजिटल डाटा जैसे फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को वनड्राइव जैसे विदेशी कंपनियों के प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं वैसे ही आप इस स्वदेशी प्लेटफार्म को यूज कर सकते हैं एवं आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दे सकते हैं। digi boxx lounching date के बाद अब हम इसकी सुरक्षा के बारे में जानेंगे।
2 Comments
Wow! your information is very useful.
ReplyDeletei am also readGoldfish ka name of scintific
keep writing......Such A Amazing Article...
ReplyDelete